अभी कुछ दिनों से डॉ० वीरेन्द्र सिंह चौहान जो कि हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष हैं, उन्होंंने एक नई पहल शुरू की है अर्थात online Kavi Sammelan का आगाज किया है पहला कवि सम्मेलन दिनांक 23 तीन 2020 को हुआ जिस की कुछ झलकियां देखिए--- बलिदान के खम्भों पर टिकी देश के अस्तित्व की ईमारत : डॉ. वीरेन्द्र चौहान कोरोना की काली छाया में शहीदों के सम्मान में ऑनलाइन कवि गोष्ठी कोरोना महामारी के कारण सार्वजनिक कार्यक्रमों पर लगी पाबंदी को देखते हुए ग्रामोदय अभियान की ओर से शहीदी दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से कवियों ने डिजिटल प्रणाली का उपयोग करते हुए प्रतिभागिता की। हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष एवं ग्रामोदय अभियान के संयोजक डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न इस अनूठे शहीद-ए-आजम भगत सिंह वह उनके साथियों के साथ-साथ देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीदों को स्मरण किया गया। इस अवसर पर डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा क...