Posts
Showing posts from October, 2020
सरस्वती वन्दना
- Get link
- X
- Other Apps
शरण खड़ी हूँ मात भारती तुम्हारी मैं अपनी कृपा से झोली आज भर दीजिये... लिखती हूँ, बोलती हूँ, जो भी काम करती हूँ शब्दों में दाती शुद्ध भाव भर दीजिये.... सूफी संत सूर मीरा, जैसे झूम गाऊँ मैं बुल्लेशाह सी प्रेम भक्ति, आन भर दीजिये.... जग को जगाने का जो, भार हमें सौंपा माँ लेखनी में धार-औ-मिठास भर दीजिए.. © डॉ० प्रतिभा माही