अर्जुन बनकर युद्ध में लड़ना, सुन लो बहुत जरूरी है ।
अर्जुन बनकर युद्ध में लड़ना, सुन लो बहुत जरूरी है । हर दिल से हुंकार निकलना, सुन लो बहुत जरूरी है ।। कट्टरपंथी हिंदू बनकर, अपना धर्म बचाओ तुम। हर बाजी पर उत्तर रखना, सुन लो बहुत जरूरी है ।। पहनके भगवा निकल पड़ो तुम, अलख जगाओ घर घर में। देश की खातिर रक्त उबलना, सुन लो बहुत जरूरी है ।। चील व कऊए गिद्ध भेड़िए, देखो बैठे ताक रहे। रण भूमि में बिगुल का बजना, सुन लो बहुत जरूरी है ।। चुन चुन कर अब दफन करो, जो सौदा करते अपनों का। उन वहशी को आज पकड़ना, सुन लो बहुत जरूरी है ।। आगे आकर कदम बढ़ाओ, शस्त्र उठाओ हाथों में । हर बेटी का दुर्गा बनना , सुन लो बहुत जरूरी है।।