अर्जुन बनकर युद्ध में लड़ना, सुन लो बहुत जरूरी है ।
देश की खातिर रक्त उबलना, सुन लो बहुत जरूरी है ।। अर्जुन बनकर युद्ध में लड़ना, सुन लो बहुत जरूरी है । कट्टरपंथी हिंदू बनकर अपना धर्म बचाओ अब। हर बाजी पर उत्तर रखना, सुन लो बहुत जरूरी है । निकल पड़ो अब पहन के भगवा , अलख जगाओ घर घर में। हर दिल से हुंकार निकलना, सुन लो बहुत जरूरी है ।। चील व कऊए गिद्ध भेड़िए, देखो बैठे ताक रहे। हर बेटी का दुर्गा बनना , सुन लो बहुत जरूरी है।। चुन चुन कर अब दफन करो जो , सौदा करते अपनों का। उन वहशी को आज पकड़ना, सुन लो बहुत जरूरी है ।। आगे आकर कदम बढ़ाओ शस्त्र उठाओ हाथों में । रण भूमि में बिगुल का बजना, सुन लो बहुत जरूरी है ।।