Posts

Showing posts from March, 2023

इश्क़ नचाए गली गली -२(73)

Image
तेरा इश्क़-इश्क़, तेरा इश्क़-इश्क़, तेरा इश्क़-इश्क़, तेरा इश्क़ ....! तेरा इश्क़ नचाए गली गली -२ गली-गली , गली-गली , गली-गली , गली-गली , तेरा इश्क़ नचाए गली-गली -२ प्रेम की घर घर ज्योत जली  द्वारे द्वारे बात चली  तेरा इश्क़ नचाए गली-गली -२ गली-गली , गली-गली , गली-गली , गली-गली , तेरा इश्क़-इश्क़, तेरा इश्क़-इश्क़, तेरा इश्क़-इश्क़, तेरा इश्क़ ....! 【01】 श्याम सलौना रूप है इसका , मन मोहन कहलाता है  चूम लवों से बजा बाँसुरी , सबकी नींद उड़ाता है झूम रही है सारी दुनियां  जाने कैसी हवा चली  तेरा  इश्क़ नचाए गली-गली -२ गली-गली , गली-गली , गली-गली , गली-गली , तेरा इश्क़-इश्क़, तेरा इश्क़-इश्क़, तेरा इश्क़-इश्क़, तेरा इश्क़ ....! 【02】 प्रेम पुजारिन हूँ मैं इसकी , सदियों से दीवानी हूँ जोगन बनकर भटक रही हूँ , दुनियाँ से बेगानी हूँ  वरण किया है दिल ने इसको  मैं तो इसकी राह चली तेरा  इश्क़ नचाये गली-गली-२ गली-गली , गली-गली , गली-गली , गली-गली , तेरा इश्क़-इश्क़, तेरा इश्क़-इश्क़, तेरा इश्क़-इश्क़, तेरा इश्क़ ....! ...

राजयोग: जीवन का अमूल्य उद्देश्य

मन की बात दोहा【1】 गुरु मिला औ-रब मिला, मिला अनोखा प्यार। मैं तो गद-गद हो गई, स्वप्न  हुआ साकार।। दोहा【2】 मेरे तो हैं शिव सखा,  दूसरो ना कोई। ज्योति स्वरूपा बिंदु जो, मेरो तौ बस वोहि।। दोहा【3】 द्वारे आये शिवपिया, मिला अनौखा दान। ख़ुद ही ख़ुद को दे गये, आ भोले भगवान।। दोहा【4 बोले रखना साथ में , ये मेरा शिवलिंग। सदा रहूँगा अक्स बन, माही तेरे ढिंग।। मैं कौन हूँ दोहा【5】 पांच तत्व से है बना, सुंदर रूप अनूप। मैं तो हूँ इक आत्मा, बिन्दी ज्योति स्वरूप।। दोहा【6】 नाम मिरा है शिव पिया , दिया प्रभू ने आन।  कुछ प्रतिभा माही कहें, कुछ अब तक अनजान।। बाबा का संदेश दोहा 【7】  प्रभु ने आकर के कहा, बोले सुन धर ध्यान।  जो भी लिखती तू सदा , लिखवाता मैं आन।। दोहा 【8】  जो कुछ पहले है लिखा , वो था पिछला ज्ञान।  बन लोगों का आइना, लिख अब वचन प्रधान।। दोहा 【9】 वाणी तेरी  भारती , तू लक्ष्मी का रूप। मैं हूँ तेरी लेखनी , तू छाया मैं धूप।। दोहा 【10】 लिख तू अब मेरे वचन, जग का हो कल्याण। जाना है निज धाम अब, हो सबको संज्ञान।। दोहा 【11】 जग की ख़ातिर है गढ़ा, कर अब पूरा काम।  राह निह...