कश्मीरी फ़ाइल का सबसे दर्दनाक दृश्य-- चन्द दोहों में

मैंने अपने पूरे परिवार के साथ ये फ़िल्म "The Kashmir Files" 22/03/2022 को देखने गयी । देखने के बाद रात को नींद नहीं आई। फ़िल्म के दृश्य ही आँखों के समक्ष घूम रहे थे। वो दृश्य चन्द दोहों के रूप में कागज पर विखर कर रो पड़े.......!

दोहे:---
दृश्य देखकर फ़िल्म का, समझो उनकी पीर।
आतंकी के दौर में, कैसा था कश्मीर।।

कश्मीरी पंडित सभी, निकाल दिए तत्काल।
बचते-बचते जो बचे, गये काल के गाल ।।

सम्मुख रखकर लाल के, माँ को किया हलाल।
टुकड़े-टुकड़े कर दिया, ले आरे पर डाल।।

बन्दूकों की नौंक पर, थे माँ के सब लाल।
बेबस सब तकते रहे, डर से हो बेहाल।।

कब्र खोद कश्मीर में, दफ़न किये परिवार।
इक कतार में कर खड़ा, दिया सभी को मार।।

© डॉ० प्रतिभा 'माही' 
24/04/2022

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक मातोश्रीअहिल्या बाईं होल्कर

खट्टा-मीठा इश्क़...! [ COMING SOON MY NEW BOOK ] प्यार भरी नज़्में (मुक्त छंद काव्य)

भगवा है पहचान हमारी (70) हिन्दुत्व राष्ट्र