वो जाने या मैं जानूँ ..!

मेरा उसका, क्या रिश्ता है..?
वो जाने या मैं जानूँ  ..!
ना जाने ये दुनिया सारी... 
ना जान ये लोग...!
रूह ने उसको, जान लिया है ...
लगा इश्क का रोग...!!
मैं जानूँ या वो जाने...!!
वो जाने या मैं जानूँ  ..!!!
मेरा उसका, क्या रिश्ता है..?
वो जाने या मैं जानूँ  ..!


आज समय है संगम युग का , सतयुग में ले जाएगा 
 स्वर्ग के सुंदर महलों का ये राजा हमें बनाएगा 
 स्वर्ग नरक है इसी धरा पर, परमपिता ये कहते हैं
 पहले भी स्वर्णिम था भारत, फिर स्वर्णिम बन जाएगा


मैं खुदा की गोद में रहकर पली
खिल गयी सुर साज़ सरगम की कली
थाम उंगली वो मेरी चलता रहा
छंद मुक्तक गीत ग़ज़लों में ढली

Geet 
जिसका नहीं है कोई , उसका तो बस खुदा है 
संसार बस ये सारा, विश्वास पर खुदा है

तुम लाख चोरी कर लो, लाखों गिरा लो पर्दे 
क्या आईने में कोई, चेहरा कभी छुपा है 
जिसका नहीं है कोई , उसका तो बस खुदा है 

भीड़ में भी मैं अकेली ही रही 
जिंदगी क्यों कर पहेली ही रही 
वो तो ऊंचे महल से उठते रहे
मैं तो बस खंडहर हवेली ही रही

रिश्ते तो सब थे अपने, पर हो गए पराए। 
सच्चा तो बस वही है, जिसने हमें रचा है।।
जिसका नहीं है कोई , उसका तो बस खुदा है 

मैं हमेशा क्यूँ अकेला ही रहा
जिंदगी में बस झमेला ही रहा
इश्क और उम्मीद को छोड़ा नहीं 
रिश्तो में कड़वा करेला ही रहा

हम तो शिवा के बंदे, बस प्यार करना जानें। 
जिसने सिखाया जीना, उसकी ही ये रज़ा है ।।
जिसका नहीं है कोई , उसका तो बस खुदा है 

© डॉ. प्रतिभा माही


Comments

Popular posts from this blog

भगवा है पहचान हमारी (70) हिन्दुत्व राष्ट्र

मेरा प्यार (90)

खट्टा-मीठा इश्क़...! [ COMING SOON MY NEW BOOK ] प्यार भरी नज़्में (मुक्त छंद काव्य)