गजल : चुन चुन शूल पिरोता क्यूँ है

यहाँ कर्मों की खेती हे, जहर के बीज बोना मत।
मिलेगा वो जो बोया है , उसे पाकर   तू रोना मत ।।


चुन चुन शूल पिरोता क्यों है 
 माथ पकड़ फिर रोता क्यों है

व्यसनों में रहता है डूबा
जीवन अपना खोता क्यों है

अमृत बेला जाए बीती
बेच के घोड़े सोता क्यों है

घूम रहा है अपने मद में
बोझा इतना ढोता क्यों है

पूछ रहा है 'माही' तुझसे
बीज जहर के बोता क्यों है

© Dr Pratibha 'Mahi' 

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक मातोश्रीअहिल्या बाईं होल्कर

खट्टा-मीठा इश्क़...! [ COMING SOON MY NEW BOOK ] प्यार भरी नज़्में (मुक्त छंद काव्य)

भगवा है पहचान हमारी (70) हिन्दुत्व राष्ट्र