पुलवामा

शत शत नमन शहीदों को


करता भारत शीश झुकाकर , शत शत नमन शहीदों को
अश्क़ स्वरूपी सुमन चढ़ाकर, शत शत नमन शहीदों को

पुलवामा की इस घटना ने, दिल को चकना चूर किया
भारत के हर शख़्स को इसने, उठने को मजबूर किया
बच्चे बूढ़े नर नारी सब , उतर पड़े हैं सड़कों पर
मोदी जी अब कदम उठाओ , लफ़्ज़ यही हैं होठों पर
माता के हृदय से चिपके, देखो लाल सिसकते है
बहना के पथराये नैना, वीर का रस्ता तकते हैं
वीर शहीदों की रूह पूछे , कुछ तो बोलो मोदी जी
उबल रहा है लहू हमारा , मुख तो खोलो मोदी जी

आतंकी का खौफ बताओं, कब तक राज करेगा अब
घाव लगे हैं जो ह्रदय पर, उनको कौन भरेगा अब
बतलाओ क्या उत्तर दे हम, अपने वीर शहीदों को
करता भारत शीश झुकाकर, शत शत नमन शहीदों को

शस्त्र सजाकर बैठे हैं बस, एक इशारा दे दो तुम
आज मिला देंगे माटी में, बैठ नज़ारा देखो तुम
अब सहन नहीं होती हमसे, ये पाकिस्तान की गद्दारी
पाल रहा जो आतंकी को, करता छुपकर गोलाबारी
आदेश तुम्हारा मिल जाये, तो डंका आज बजा देंगे
कमजोर न समझें भारत को, ये दुनिया को समझा देंगे
शीश हिलाकर मोदी जी ने, सेना को आदेश दिया
ब्रह्ममहूर्त में पवनदूत को, बालकोट में भेज दिया

बोले जाओ आग लगा दो, दुश्मन के तुम डेरों पर
लौटोगे है पूर्ण भरोसा, मुझको अपने शेरों पर
हाथ जोड़कर बोले 'माही', शत शत नमन शहीदों को
करता भारत शीश झुकाकर, शत शत नमन शहीदों को

दोहा
12 मिराज का रूप ले आये पवन कुमार 
बालाकोट में पहुँच कर बरसे बन अंगार

©डॉ०प्रतिभा 'माही' 
26/2/2019








Comments

Popular posts from this blog

भगवा है पहचान हमारी (70) हिन्दुत्व राष्ट्र

मेरा प्यार (90)

खट्टा-मीठा इश्क़...! [ COMING SOON MY NEW BOOK ] प्यार भरी नज़्में (मुक्त छंद काव्य)