HAPPY NEW YEAR 2020
2019 को अलविदा विदाई 2020 का अभिनन्दन
दिन रात के साठ मोती, लड़ियों में बदल गए
जन्म दिया महीनों को और साल बन गए
2019 भी गया लो बीत गया ये काल
मुबारक हो आपको ये नया साल
नया साल है नया काल है
नये काल की नई रात है
नई रात की नई बात है
नई बात में नया राग है
नये राग में नया साज है
नये साज में नया राज है
नये राज में नया रंग है
नये रंग का नया रूप है
नये रूप का नया ढंग है
नये ढंग की नई सूझ है
नई सूझ का नया कर्म है
नये कर्म की नयी बूझ है
नई बूझ का नया फ़र्ज है
नये फ़र्ज में नई उमंग है
नई उमंग के नये नज़ारे
जिसने घर घर पाँव पसारे
आओ मिलकर दीप जलायें
अंधकार को दूर भगायें
स्वप्न सभी के हों साकार
आओ मिलकर बाँटें प्यार
Comments
Post a Comment