राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह: 21वां वार्षिक महोत्सव 2025
राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह: 21वां वार्षिक महोत्सव 2025 एम•के• साहित्य अकादमी, पंचकूला द्वारा हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के सहयोग से 21वां वार्षिक समारोह 30 नवंबर 2025, रविवार को आयोजित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन के साथ भव्य अवार्ड एवं सम्मान समारोह का आयोजन वरिष्ठ नागरिक परिषद, सेक्टर-15, पंचकूला के सभागार में किया गया। यह समारोह स्वर्गीय डॉ. मनोज गुप्ता की स्मृति में प्रतिवर्ष नवंबर माह में आयोजित किया जाता है। इस समारोह में मुख्य अतिथि: डॉ. रंजीत सिंह जादौन (I/C PAMC पंचकूला एवं उपनिदेशक AH & D, पंचकूला) रहे, उन्होंने सम्पूर्ण समारोह की सराहना की तथा श्री रविंदर शर्मा, श्री करतार सिंह एलावादी ,श्रीमती प्रेम सोमरा जी एवं श्री पवन गुप्ता ने विशेष अतिथि की भूमिका निभाई। सम्पूर्ण समारोह डॉ. राजेन्द्र कुमार 'कनोजिया' (चंडीगढ़) जोकि एक प्रख्यात साहित्यकार एवं कवि हैं तथा PGI आर्थो विशेषज्ञ भी हैं, की अ...