तू वही है, वही है, वही है, वही【31】
तू वही है,वही है,वही है,वही
ज़िन्दगी जिसकी चाहत में मेरी गयी
तू वही है,वही है,वही है,वही....।
तू अनन्ता अजन्मा अनादि निरा
मेरी रग रग में बस नाम तेरा लिखा
तू इबादत मुहब्बत तूही बंदगी
ज़िन्दगी जिसकी चाहत में मेरी गयी
तू वही है,वही है,वही है,वही....।【1】
देख तूने रचाया है सारा जहाँ
खेल हमको खिलाया गज़ब का यहाँ
तेरी यादों में अश्कों की गंगा वही
ज़िन्दगी जिसकी चाहत में मेरी गयी
तू वही है,वही है,वही है,वही....।【2】
इश्क़ तूने किया मै तो तू हो गयी
मै तो मै ना रही तुझमे गुम हो गयी
गीत ग़ज़लें कहें 'माही' दीवानगी
ज़िन्दगी जिसकी चाहत में मेरी गयी
तू वही है,वही है,वही है,वही....।【3】
© डॉ० प्रातिभा 'माही'
Comments
Post a Comment