जो तन्हा न मिलते तो....!【32】
न दिल ये धड़कता न रातें यूँ रोतीं
जो तन्हा न मिलते तो बातें न होती
न इक बूँद को यार स्वाती तरसती
चकोरी न चन्दा को पल पल तड़पती
न आतीं फ़िज़ायें न छातीं घटायें
न गातीं ये सरगम भटकती हवाएँ
न करता वो गुन गुन न तितली मचलती
न रहमत ख़ुदा की आ किस्मत बदलती
ख़ुशी के ये मोती न आँखों से झरते
मुहब्बत से अपना जो दामन न भरते
मुलाकात की ये घड़ी भी न होती
जो जीवन में अपने मैं उल्फ़त न बोती
✍© डॉ० प्रतिभा माही
वाह बहुत अच्छे
ReplyDelete