Gateway Of Heaven भाग -02 (आत्मा क्या है और कैसे काम करती है..? ) 【38】
Gateway Of Heaven
भाग -02 (आत्मा क्या है और कैसे काम करती है..? )
जब आत्मा की बात चलती है तो मन में कई सवाल उठते हैं । उन सभी सवालों का उत्तर निम्न स्वरूपों में व्यक्त किया हुआ है:---
[1] आत्मा और शरीर का क्या संबंध है..?
उत्तर:-
यह शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है (वायु, गगन, जल, आग व मिट्टी) अर्थात हवा, आकाश, पानी, अग्नि, व पृथ्वी। हमारा यह शरीर एक खाली कार की तरह है ।
1)- जिस कार बिना ड्राइवर के नहीं चल सकती, उसे चलाने के लिए एक ड्राइवर की आवश्यकता पड़ती है।
2)- आपने देखा है कि एक हवाई जहाज बिना पायलट के नहीं चल सकता, उसे भी चलाने के लिए भी एक पायलट का होना जरूरी है।
3)- उसी तरह हमारे शरीर को चलाने के लिए भी एक ड्राइवर की आवश्यकता होती है, और वह ड्राइवर है हमारी आत्मा ।
आत्मा के बिना शरीर एक बेजान गाड़ी की तरह है, जिस तरह गाड़ी बिना ड्राइवर के आगे नहीं बढ़ सकती उसी तरह हमारा शरीर भी बिना आत्मा के कुछ नहीं कर सकता जब तक इस शरीर के अंदर आत्मा रहती है तब तक हमारा शरीर काम करता है और जब आत्मा चली जाती है, तो इस शरीर को मृत घोषित कर दिया जाता है। आत्मा के बिना हमारा शरीर कुछ भी नहीं कर पाता उसे जल्दी से जल्दी लोग जलाकर या दफन करके नष्ट कर देते हैं । तब हमारा शरीर अपने पांच तत्वों में पुनः विलीन हो जाता है।
[2] आत्मा का स्वरूप कैसा है..?
उत्तर:-
आत्मा हमारे शरीर में हमारी दोनों भृकुटी के मध्य मस्तक में विराजमान रहती है। आत्मा एक अति सूक्ष्म बिंदु के समान, एक चमकता हुआ नन्हाँ सा सितारा है। आत्मा कभी मरती नहीं है, अजर अमर अविनाशी है। जिसे आग जला नहीं सकती, कोई भी शस्त्र उसे काट नहीं सकता, तथा सुनामी उसे डुबो नहीं सकती।
हमारी आत्मा अलग-अलग नए-नए शरीरों को ऐसी धारण करती है जैसे हम प्रतिदिन वस्त्रों को धारण करते हैं जब वस्तु मेला कुचेला हो जाता है तो हम उसे उतार कर दूसरा वस्त्र धारण कर लेते हैं उसी तरह से हमारी आत्मा शरीर कमजोर व पुराना होने पर उसे छोड़ देती है और मैं नया शरीर धारण कर नया जन्म ले लेती है यह चक्र यूं ही चलता रहता है ।
हम सब उस परमपिता परमात्मा के प्यारे बच्चे हैं,जो इस दुनियां में सूक्ष्म धाम से अवतरित हुए हैं। यह दुनिया एक मंचशाला अर्थात नाटक शाला है जहां हम सभी आत्मायें अपनी-अपनी भूमिका निभा रहे हैं। नाटक पूरा होने पर हम सभी वापस अपने वतन लौट जायेंगीं।
आत्मा की शक्तियां क्या है तथा कैसे कार्य करती है...? यह जानने के लियेे Gateway Of Heaven का अगला भाग - 03 See Continue
© Dr.Pratibha 'Mahi' Chandigarh
Comments
Post a Comment